ये भारत देश है महानकहते सब इसे अपनी शान
पर कोई रखता नहीं इसका ध्यान
गंदगी फैलाते हम हर जगह
नहीं करते कोई परवाह
कूड़ा-कचरा करते हर तरफ
नहीं रखते पर्यावरण का ख्याल
प्रदूषण फैलाते इधर-उधर
एक दिन सारा जीवन जाएगा बिखर
हरियाली जा रहे हैं छिपते
कहीं नहीं अब फूल खिलते
कौन समझाए इन इंसानों को
वो कर रहे बर्बाद अपनी ही दुनिया को
एक दिन हरियाली हो जाएगी ख़तम
फिर छायेगा मातम ही मातम
भगवान् ना करे कभी आए ऐसा भी दिन
जब हर जगह हो प्रदूषण ही प्रदूषण
अब कूड़ा-कचरा डालेंगे कूड़े-दान में
साथ देंगे मोदी जी के स्वछता अभियान में
अब समझेगा ये बात हर एक बंदा
कि पर्यावरण नहीं करना है गन्दा

